सीतापुर, 02 सितम्बर एएनएस। यूपी के सीतापुर जिले में एक कोराना पॉजिटिव मरीज अस्पताल की दीवार फांदकर फरार हो गया। बुधवार तड़के मरीज के लापता होने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीएचसी प्रभारी ने इलाका पुलिस को सूचना दी। तलाश में सफल न होने पर तहरीर के आधार पर लापता की रिपोर्ट लिखी गई है।
कोराना पॉजिटिव मरीज रेउसा के बेहटा इलाके का रहने वाला है। सीएचसी खैराबाद अधीक्षक आरएस यादव का कहना है कि एलवन हास्पिटल खैराबाद में 28 मरीज भर्ती थे। उन्हीं में से बेहटा इलाके का मरीज भी था। उसे मंगलवार को लाकर भर्ती कराया गया। बुधवार तड़के बेहटा इलाके का संक्रमित फरार हो गया। सुबह होने पर जब अस्पताल का स्टाफ पहुंचा तो एक मरीज कम मिला। काफी देर तक खोजबीन हुई। हड़कंप के बीच पुलिस को सूचना दी गई। एसओ खैराबाद डीपी शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसओ का कहना है कि सीएचसी अधीक्षक खैराबाद आरएस यादव ने लापता मरीज को लेकर तहरीर दी है। उसी के आधार पर अपराध संख्या 409/ 20 अन्तर्गत धारा 269, 270 और तीन महामारी अधिनियम के तहत रपट दर्ज की गई है। रेउसा क्षेत्र में पुलिस टीम भेजी गई। जल्द ही मरीज को ढूंढ निकाला जाएगा।