कोलकाता, 25 मई (ए) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव पार्थ चटर्जी बुधवार सुबह जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए।
