Site icon Asian News Service

सीबीआई जांच का सामना कर रहे लोगों की नियुक्ति ‘उन्होंने’ की थी, हमने नहीं : भारद्वाज

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, चार जनवरी (ए)।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अस्पतालों में घटिया दवाइयों की आपूर्ति के लिए जांच का सामना कर रहे व्यक्तियों का चयन “उन लोगों” ने किया था न कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने।

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने “गुणवत्ता मानक परीक्षण” में कथित रूप से नाकाम रहीं दवाओं की आपूर्ति के मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है।भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर आप यह कह रहे हैं कि “मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार हुआ है, तो स्वास्थ्य सचिव को निलंबित कीजिए।”

राजनिवास के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में कथित फर्जी लैब परीक्षणों की सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है।

भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सितंबर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था, जिसमें कथित तौर पर उपस्थिति प्रणाली में हेरफेर करने की कोशिश करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक में तैनात सात चिकित्सकों समेत 26 कर्मचारियों को पैनल से हटाने की घोषणा की गई थी।

उन्होंने कहा, “जहां तक स्वास्थ्य विभाग का सवाल है, या मोहल्ला क्लीनिक, दवाएं, और क्या मानक अच्छा है या नहीं, अधिकारियों को इसकी जांच करनी होगी। और उनके ऊपर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक हैं और उनके ऊपर स्वास्थ्य सचिव हैं।’

उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की नियुक्ति किसने की है? हमने तो नहीं की। स्वास्थ्य सचिव की नियुक्ति किसने की है? हमने नहीं की। उन्हें किसने चुना है, आप सभी जानते हैं। उनके द्वारा (इन पदों के लिए) चुने गए लोग गलत काम कर रहे हैं। और, वे खुद इसकी जांच कर रहे हैं।’

भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘वे केवल अपने द्वारा नियुक्त लोगों की जांच कर रहे हैं, हमारी जांच नहीं कर रहे हैं। हमने लिखित में दिया है कि उन्हें हटा दिया जाए।’

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version