Site icon Asian News Service

सीबीआई ने जासूसी मामले में पत्रकार, पूर्व नौसेना कमांडर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Spread the love

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक के खिलाफ रक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर गुप्त तरीके से हासिल करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के मामले में बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोपपत्र में शासकीय गोपनीयता अधिनियम के कथित उल्लंघन और संबंधित अपराधों में रघुवंशी और पाठक को आरोपी के रूप में नामित किया है।.रक्षा और रणनीतिक मामलों पर अमेरिका के एक पोर्टल ने रघुवंशी का जिक्र अपनी वेबसाइट पर भारत संवाददाता के तौर पर किया प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘सीबीआई ने प्राथमिकी में नामित आरोपियों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव सहित 48 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।’’ उन्होंने कहा था कि भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए।। रघुवंशी और पाठक को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version