नयी दिल्ली: दो जुलाई (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चावल की ढुलाई से संबंधित एक निविदा हासिल करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ओडिशा के भुवनेश्वर में तैनात भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
