नयी दिल्ली: 23 जुलाई (ए) सरकार द्वारा सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा के बाद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 3,350 रुपये लुढ़ककर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये या चार प्रतिशत लुढ़ककर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोना 3,350 रुपये अथवा 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,350 रुपये टूटकर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा आदान लागत में कटौती, मूल्य संवर्धन में वृद्धि, निर्यात प्रतिस्पर्धा और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है। 18 जुलाई से पिछले पांच सत्रों में चांदी में 6,900 रुपये की गिरावट आई है, जब यह 400 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा 3,860 रुपये या 5.31 प्रतिशत गिरकर 68,858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
एमसीएक्स पर सबसे ज्यादा कारोबार वाला अगस्त अनुबंध चार महीने के निचले स्तर 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
इसके अलावा, एक्सचेंज पर सितंबर डिलिवरी के लिए चांदी का अनुबंध 4,018 रुपये या 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,185 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बजट में वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर मूल सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की। पांच प्रतिशत एआईडीसी (कृषि अवसंरचना और विकास उपकर) जोड़ने पर, जो अपरिवर्तित रहेगा, सोने और चांदी पर कुल आयात शुल्क अब 15 प्रतिशत से घटकर 11 प्रतिशत रह गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे एमसीएक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई।’’
विदेशी बाजार कॉमेक्स में सोना 2,459.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 17.10 डॉलर की बढ़त है।
न्यूयॉर्क में चांदी 29.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।