सीयूईटी-पीजी परीक्षा के परिणाम घोषित राष्ट्रीय September 26, 2022September 26, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 26 सितंबर (ए) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-पीजी (सीयूईटी) के परिणाम घोषित कर दिये, जिसके लिये 6.07 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।