सीवीसी ने सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच रिपोर्ट समय पर भेजने को कहा राष्ट्रीय August 17, 2020August 17, 2020Asia News ServiceSpread the loveदिल्ली, 17 अगस्त । केंद्रीय सतर्कता आयोग ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच रिपोर्ट वे समय पर दें, साथ ही चेतावनी दी कि तय समय-सीमा का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा।