Site icon Asian News Service

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

Spread the love

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): 13 मई (ए) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये जिनमें दो महिलाएं हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि एक खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य अपने ‘टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन’ (टीसीओसी) अवधि के दौरान साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में जमा हुए हैं।खुफिया जानकारी के जवाब में गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू शाखा सी-60 कमांडो की दो इकाइयों को तुरंत क्षेत्र की तलाशी के लिए भेजा गया।सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने कमांडो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके बाद सी-60 जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल पर एक पुरुष और दो महिला माओवादियों के शव मिले। मृतकों में से एक की पहचान पेरीमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में हुई। इसके अतिरिक्त, स्थान पर एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान पाए गए।पुलिस ने पुष्टि की कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। गौरतलब है कि माओवादी अपने कैडरों को मजबूत करने और सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने के लिए मार्च से जून तक टीसीओसी करते हैं, क्योंकि इस अवधि के दौरान जंगल हरे आवरण से रहित होते हैं, जिससे दृश्यता बढ़ जाती है।

Exit mobile version