Site icon Asian News Service

सुरेश गोपी ने ‘दुर्व्यवहार’ के लिए महिला पत्रकार से माफी मांगी

Spread the love

तिरुवनंतपुरम, 28 अक्टूबर (ए) अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक महिला पत्रकार के साथ अपने कथित दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी।.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी मंच पर या मंच के बाहर किसी का अपमान नहीं किया है और यदि उनके व्यवहार के कारण उन्हें कोई मानसिक पीड़ा हुई है तो वह उनसे माफी मांगते हैं।.सुरेश गोपी ने कहा कि उन्होंने अन्य मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में महिला पत्रकार के साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार किया। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गोपी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘लेकिन, मेरी राय में वह उसके बारे में जो भी महसूस करती हैं उसका सम्मान किया जाना चाहिए। अगर उन्हें बुरा लगा या किसी भी तरह से मानसिक तनाव हुआ तो मैं माफी मांगता हूं…।’

इससे पहले, राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेटवर्क ऑफ वीमेन इन मीडिया और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (केयूडब्ल्यूजे) ने टेलीविजन पत्रकार के साथ भाजपा नेता के व्यवहार की कड़ी निंदा की।

केयूडब्ल्यूजे ने गोपी के व्यवहार को सभी कामकाजी महिलाओं का ‘अपमान’ बताया था और उनसे बिना शर्त माफी की मांग की थी।

Exit mobile version