सुलतानपुर में तमंचे की नोक पर फाइनेंस कंपनी के कैशियर से नौ लाख की लूट

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love


सुलतानपुर, 26 अक्टूबर एएनएस। यूपी के सुलतानपुर जिले के कादीपुर कस्बे में सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कैशियर से नौ लाख दो हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आईजी रेंज डॉ. संजीव कुमार व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने घटनास्थल कर निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की है। जानकारी के अनुसार
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपारा में ईकाम एक्सप्रेस व आइडेंटीफाई सिक्योरिटी प्लस कंपनी का दफ्तर है। वहां के कर्मचारी कर्मचारी दुर्गा शंकर तिवारी सोमवार को करीब 12 बजे पंजाब नेशनल बैंक की कादीपुर शाखा में जमा करने ले जा रहे थे। रास्ते में गुड़िया तालाब के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। बैग में कुल नौ लाख दो हजार रुपए थे। जिसमें से आईडेंटीफाई सिक्योरिटी प्लस का 6 लाख 30हजार रूपए तथा ईकाम एक्सप्रेस  का 2लाख 72हजार रुपए शामिल था। घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंची, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
एसपी शिवहरि मीणा, एएसपी शिवराज भी मौके पर पहुंचे। वहीं चार बजे आईजी रेंज ने भी कादीपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा जल्द खुलासा करने का निर्देश मातहतों को दिया