रांची, 31 अगस्त (ए) सूअरों द्वारा फसल कथित तौर पर नष्ट किए जाने से गुस्साए 10 लोगों ने बृहस्पतिवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने ‘ बताया कि यह घटना शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर ओरमांझी थाना क्षेत्र के झांझी टोला गांव में हुई।.
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले एक परिवार के सूअरों ने कथित तौर पर उनके रिश्तेदारों के खेत में फसल को नष्ट कर दिया था। इस मुद्दे को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। लाठी और कृषि उपकरणों से लैस लगभग 10 लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह लगभग 11 बजे दूसरे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। दो महिलाओं सहित परिवार के तीन सदस्यों को समूह ने पीट-पीटकर मार डाला।’’
मृतकों की पहचान जनेश्वर बेदिया (42), सरिता देवी (39) और संजू देवी (25) के रूप में हुई।
जमान ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और गांव में पुलिस तैनात की गई है।
उन्होंने कहा कि परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आरोपियों की पहचान किए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।