सोना 550 रुपये मजबूत, चांदी में 600 रुपये की तेजी

व्यापार 
Spread the love

नयी दिल्ली, एक अगस्त (ए) घरेलू मांग तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती की सरकार की बजट घोषणा के कारण हुई तीव्र गिरावट से उबरते हुए सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी आई।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछला बंद भाव 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम था।

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 550 रुपये बढ़कर 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के और बढ़ने के जोखिम के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प सोने के भाव एशियाई सत्र के दौरान उच्चस्तर पर पहुंच गये।’’

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स में सोना 2,490 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जो पिछले बंद भाव से 17 डॉलर प्रति औंस अधिक है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में चांदी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 29.13 डॉलर प्रति औंस हो गई।