सोशल मीडिया पर केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के ‘अपमानजनक’ अभियान पर शिकायत करेंगे : आप

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (ए) आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर उसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर “अपमानजनक और भ्रामक” अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि वह निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी।.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मुलाकात का वक्त मांगा है ताकि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शिकायत दर्ज करा सके।.

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने आप के सोशल मीडिया खाते पर प्रधानमंत्री के खिलाफ पार्टी द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे 16 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप का जवाब देने को कहा था।

चड्ढा ने बुधवार को आरोप लगाया, “भाजपा केजरीवाल के खिलाफ भ्रामक, अपमानजनक अभियान चला रही है। ‘एक्स’ पर दिल्ली भाजपा के खाते से पांच नवंबर को एक पोस्ट साझा किया गया था और इसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे चुनावी राज्यों में पार्टी के आधिकारिक खाते से भी पोस्ट किया गया था।”

उन्होंने आरोप लगाया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।