सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), पांच दिसंबर (ए) जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल से लौट रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण होने की सूचना मिलने के महज घंटे भर के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सकुशल बरामद कर लिया।.
मोतिगरपुर थाना के प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि 13 वर्षीय छात्रा सोमवार को स्कूल से घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार संदीप (27) ने उसे अगवा कर लिया और उसे लेकर अज्ञात स्थान की तरफ जाने लगा।.