बमाको: 27 दिसंबर (ए) इस महीने की शुरुआत में स्पेन पहुंचने की कोशिश कर रहे करीब 70 प्रवासियों की नाव डूबने से मौत हो गई थी। माली के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।
विदेश में रह रहे माली के नागरिकों से संबंधित मंत्रालय के मंत्री मोसा एजी अत्ताहर ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्पेन जा रही प्रवासियों की एक नाव 19 दिसंबर को डूब गई।मंत्रालय के अनुसार इस नाव में शुरू में 80 प्रवासी सवार थे, जिनमें से केवल 11 ही जीवित बचे।माली के अधिकारियों ने जीवित बचे लोगों में माली के नौ लोगों की पहचान की है।
मंत्री ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, नाव डूबने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों में 25 युवा मालीवासियों की औपचारिक रूप से पहचान कर ली गई है।’’
पश्चिमी अफ्रीका से कैनरी द्वीप तक प्रवासियों के लिए अटलांटिक मार्ग दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक है।