दिल्ली,26 जुलाई एएनएस।पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे महानगर में गहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस प्रमुख ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक बैठक में महानगर के 15 पुलिस जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को अपने क्षेत्रों में गश्त तेज करने और घर-घर जाकर सत्यापन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव ने आतंकवाद निरोधी उपायों को मजबूत करने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ाने, संवेदनशील जगहों पर गहन और समन्वित जाँच, किरायेदारों और नौकरों के सत्यापन, साइबर कैफे मालिकों, सुरक्षा गार्डों, पुरानी कारों के डीलरों और मोबाइल डीलरों समेत कई लोगों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया। कोविड-19 महामारी के कारण होटल और गेस्ट हाउस चालू नहीं हैं, फिर भी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।