हमें खुशी है कि हमारी फिल्म आखिरकार बड़े पर्दे पर आएगी:कंगना रनौत राष्ट्रीय January 6, 2025January 6, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: छह जनवरी (ए) अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया और कहा कि वह 17 जनवरी को इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।