नयी दिल्ली: चार जून (ए) लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के मद्देनजर नीतीश कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड) के अगले कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने मंगलवार को कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं और ‘‘हम राजग में ही रहेंगे।’’
जद(यू) के ‘इंडिया’ गठबंधन में लौट सकने की अटकलों पर त्यागी ने यहां कहा, ‘‘यह हमारा अंतिम निर्णय है।’’