हम सैनिकों के अदम्य साहस, निःस्वार्थ बलिदान के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे: खरगे राष्ट्रीय January 15, 2023January 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 15 जनवरी (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना दिवस के अवसर पर रविवार को कहा कि देश के लोग सैनिकों के अदम्य साहस, अत्यंत समर्पण और निःस्वार्थ बलिदान के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।.