Site icon Asian News Service

हरियाणा चुनाव : कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को पार्टी से निलंबित किया

Spread the love

अंबाला: 22 सितंबर (ए) हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया।

अंबाला कैंट से प्रबल दावेदार मानी जा रहीं सरवारा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था।कांग्रेस ने इस सीट से परविंदर पाल परी को चुनाव मैदान में उतारा है, जिनका सामना छह बार के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज से है।

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ सरवारा का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना पार्टी की नीति का उल्लंघन है।

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी सरवारा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद अंबाला कैंट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें विज के हाथों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version