हल्द्वानी मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक न्याय और इंसानियत की जीत: प्रतापगढ़ी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (ए) कांग्रेस सांसद और पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह न्याय और इंसानियत की जीत है।.

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अब तक उत्तराखंड की भाजपा सरकार का रुख बहुत खराब रहा है, लेकिन अगर वह ‘सबका अपना पक्का मकान होने’ संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे का सम्मान करेगी तो उच्चतम न्यायालय में लोगों के साथ खड़ी होगी।.