Site icon Asian News Service

हाथरस केस : खुद को चश्मदीद बताने वाले छोटू को CBI ने फिर बुलाया की पूछताछ

Spread the love


हाथरस, 18 अक्टूबर एएनएस।यूपी के हाथरस केस में रविवार काे भी सीबीआई जांच जारी रही। टीम ने एक बार खुद को चश्मदीद बनाने वाले छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया। छोटू का दावा था कि घटना के बाद सबसे पहले मौके पर वहीं पहुंचा था। शुक्रवार को भी सीबीआई छोटू से आठ घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।

शनिवार को सीबीआई ने बागला अस्पताल के डॉक्टर, फार्मासिस्ट के अलावा चंदपा क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब तीन घंटे तक इनसे पूछताछ की गयी थी। 14 सितम्बर को वारदात के बाद पीड़िता को उसके परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये थे। उस वक्त ड्यूटी पर डॉक्टर रमेश बाबू और फार्मासिस्ट नरेन्द्र कुमार इमरजेंसी में थे। दोनों ने ही उसका उपचार किया। उसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 29 सितम्बर को पीड़िता की दिल्ली के सफदरगंज में जाकर मौत हो गयी। इसलिए शनिवार को सीबीआई ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट दोनों को बुलाया। दोनों ही लोग जिला अस्पताल से सीएमएस की गाड़ी से सीबीआई के कैम्प कार्यालय पर दोपहर के 12:34 मिनट पर पहुंच गये। दोनों से 3:30 मिनट तक पूछताछ हुई। दोपहर के दो बजे के करीब चंदपा कोतवाली के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा सरकारी गाड़ी से चंदपा क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को पूछताछ के लिए लेकर पहुंचे। डेढ़ घंटे तक उससे पूछताछ हुई। बाद में पुलिस अपने साथ ही उस व्यक्ति को वापस ले गयी। 

Exit mobile version