हाथरस, 03 अक्टूबर एएनएस। हाथरस केस में गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को हाथरस जाने की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल और प्रियंका गांधी डीएनडी से हाथरस के लिए रवाना हो गये है और थोड़ी देर में पहुंचने वाले है। इससे पहले जैसे ही राहुल गांधी का काफिला नोएडा के डीएनडी पर पहुंचा वहां जमकर हंगामा हुआ। अधिक भीड़ इकट्ठी होने के कारण पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के कई विधायक और सांसद भी उनके साथ हाथरस जाने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी ओर यूपी के डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी हाथरस पहुंचे और पीड़िता के परिवार से बात की। इसके अलावा सुबह मीडिया को गांव में आने की अनुमित दे दी गई। गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने टीवी चैनल वालों से बातचीत में अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।