होली बाद यूपी में हो सकता है नई सरकार का गठन-सूत्र

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 12 मार्च (ए)। यूपी की 403 विधानसभा में से 273 सीटों पर कब्जा जमाने वाली भाजपा एक बार फिर यूपी में सरकार बनाने जा रही है। 37 साल बाद इतिहास रचने वाली भाजपा अब योगी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 मार्च के बाद नई सरकार का गठन किया जा सकता है। होली के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि इस बार नई सरकार में दो और डिप्टी सीएम बढ़ाए जा सकते हैं, यानि दो से बढ़ाकर चार डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।
चार डिप्टी सीएम में तीन नए चेहरों को शामिल करने की बात कही जा रही है। सियासी गलियारों में अभी तक बेबी रानी मौर्य, ब्रजेश पाठक और स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा हो रही है। इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल में भी कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा को योगी मंत्रिमंडल से हटाकर उन्हें संगठन में किसी बड़े पद का दायित्व दिया जा सकता है। हालांकि अभी पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। होली के बाद बनने वाली योगी की नई सरकार में भाजपा के नए विधायकों को भी मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है। सियासी गलियारों ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिए जाने की बात चल रही है। इनमें सबसे पहला नाम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का है। पंकज नोएडा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा असीम अरुण, नितिन अग्रवाल को भी मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है। महेंद्र सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा जैसे कई विधायकों को फिर से जिम्मेदारी दी जा सकती है