गाजीपुर,26 जुलाई (ए)। हौसलाबुलन्द बाइक सवार नकाबपोशों ने सुहवल थाना क्षेत्रान्तर्गत मलसा घरनी मार्ग ग्राम मिजरी में ग्राहक सेवा बैंक कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया।
यह घटना सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी ईजरी गांव के बीच नहर के पास सोमवार को घटी।भुक्तभोगी सतीश कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था तभी बाइक सवार लूटेरों ने उनकी बाइक को धक्का दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। उसके गिरते ही लूटेरों ने उनका बैग झपट लिया जिसमें 63 हजार रुपये, चेकबुक, स्वैप मशीन आदि था। इसके बाद वे फायर करते हुए फरार हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने तत्काल वाहनों की चेकिंग आरम्भ करा दी।
लूट की वारदात की सूचना पर मौके पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजधारी चौरसिया व सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण मौके पर पहुंच रास्तों की नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग करायी। कप्तान ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा सम्बंधित को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया।
