लखनऊ, 12 जनवरी एएनएस। यूपी में टीकाकरण के लिए पुणे से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंच गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने एयरपोर्ट पहुंचकर वैक्सीन की अगवानी की और भंडारण केंद्र के लिए वैक्सीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल पहली खेप में 1.6 लाख डोज वैक्सीन इंडिगो के विशेष विमान से लखनऊ पहुंची है। इस डोज का इस्तेमाल लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किया जाना है। एक दो दिन में अन्य जिलों के लिए भी वैक्सीन पहुंच जाएगी। कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से प्रस्तावित है। सूत्रों ने बताया कि
वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाये गए हैं। फिलहाल 9 स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी। अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी। बाद में नए बनाये गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी।
