Site icon Asian News Service

देश में आए कोरोना के 1.65 लाख नए केस,इतने लोगों की हुई मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 30 मई (ए)। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब गिरावट देखने को मिली है और करीब 46 दिन बाद 1 लाख 65 हजार 553 नए केस मिले हैं। कोरोना के नए केस और मौतों के आंकड़ों से राहत के संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,65,553 मामले सामने आए जो पिछले 46 दिनों में सबसे कम है। इस तरह से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,78,94,800 हो गई है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3460 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी से अब तक देश में 325,972 लोग जान गंवा चुके हैं। इतना ही नहीं, आज लगातार चौथे दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के नीचे आया। राहत की बात यह है कि देश में भले ही करीब एक लाख 65 हजार आज नए मरीज मिले हैं, मगर इससे ठीक होने वालों की संख्या  2,54,54,320 है। फिलहाल, देश में 21,14,508 एक्टिव केस हैं।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version