नासिक,13 जनवरी (ए)। महाराष्ट्र में नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक निजी लग्ज़री बस ठाणे जिले के अंबरनाथ से अहमदनगर जिले के शिरडी जा रही थी।. प्राइवेट कम्फर्ट बस में सवार ज्यादातर यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बस में करीब 50 लोग सवार थे. पुलिस के मुताबिक, यह उन 15 बसों में से एक है, जो उल्हासनगर से साईं दर्शन के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार तड़के साईं भक्तों की बस का भीषण हादसा हो गया. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चल रहा है. पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।