Site icon Asian News Service

10 साल के बच्चे ने बैंक से चुराए एक लाख रुपये

Spread the love

बक्सर, 24 जुलाई (ए) बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा के एक कैश काउंटर से 10 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर एक लाख रुपये चुरा लिये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

नगर थाना पीएनबी शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक अनुप कुमार ने पत्रकारों को बताया, “घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई जब एक महिला 10 साल के लड़के के साथ बैंक की शाखा में दाखिल हुई। सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक जांच से पता चला कि बैंक के अंदर प्रवेश करने के बाद महिला बैंक कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जब कैशियर बैंक के दूसरे कर्मचारी से मिलने उनके चैंबर में गया तो नाबालिग बच्चे ने कैश काउंटर पर रखे एक लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध एक साथ भागते दिखे।”पत्रकारों से बात करते हुए, नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा, “हमें इस संबंध में पीएनबी शाखा के प्रबंधक से एक शिकायत मिली है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और बैंक के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज का विश्लेषण कर रही है। हम शाखा की महिला खाताधारकों के बारे में भी विवरण एकत्र कर रहे हैं।”

Exit mobile version