लखनऊ,08 सितम्बर (ए)। यूपी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किये है। इस क्रम में
पीटीसी सीतापुर से हटाकर वेटिंग में भेजे गए शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी के पद पर भेजा गया है।पूर्व में कन्नौज से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।पुलिस मुख्यालय में तैनात शैलेश कुमार यादव को मुख्यालय में ही एसपी मानवाधिकार बनाया गया ।राधेश्याम को मुख्यालय में ही पुलिस अधीक्षक बनाया गया पुलिस मुख्यालय से सुरेंद्र बहादुर को मुख्यालय में ही लोक शिकायत प्रकोष्ठ के एसपी की दी गई जिम्मेदारी। पुलिस मुख्यालय से मोहम्मद नेजाम हसन को पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ , आईपीएस राजकमल यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर, अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं, सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। अनीस अहमद अंसारी को एसपी मुख्यालय बनाया गया है। प्रतिनियुक्त से वापस आए।
*2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा को *फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। अजय कुमार मिश्र मार्च 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। लंबे समय तक वह आईबी में रहे और मौजूदा समय में वह गृह मंत्रालय में दे रहे थे अपनी सेवाएं।
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला
