भागलपुर, 4 मार्च (ए) । बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार रात एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में तीन बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती कई अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के चार मकान ध्वस्त हो गए। एसएसपी बाबू राम ने इस मामले में तातारपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने यह भी कहा है कि थाने की भूमिका की भी जांच होगी।
काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात हुए बम विस्फोट से शहरी इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तातारपुर चौक और घंटाघर के आसपास तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना के एक घंटे के बाद तक बारूद की गंध पूरे शहरी इलाके में फैलती रही। तातारपुर चौक के पास दोनों ओर के घरों की महिलाएं व बच्चे बाहर निकल आए। महिला आफरीन, शमीमा आदि ने बताया कि आवाज इतनी तीव्र थी कि खिड़कियां खटखटाने लगीं। ऐसा लगा किसी ने खिड़कियां खटखटाई हैं। हमलोग घर से बाहर आए तो देखा आसपास के लोग भी बाहर निकल आए।