अमरावती, 24 अगस्त (ए) आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है और मंगलवार को कोविड-19 के 1,248 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,04,590 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,715 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 15 लोगों की मौत हो गई। कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,77,163 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,750 हो गई।
बुलेटिन में बताया गया कि यहां 13,677 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 238 नए मामले पश्चिमी गोदावरी जिले से सामने आए हैं। इसके अनुसार राज्य के छह जिलों में एक-एक हजार से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से तीन जिलों में तो उपचाराधीन मरीजों की संख्या प्रत्येक में दो हजार से अधिक है। केवल कुरनूल और अनंतपुरमू में सबसे कम क्रमशः 117 और 118 मरीज उपचाराधीन हैं।