उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

प्रयागराज, 05 नवम्बर एएनएस। यूपी में भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र के प्रयागराज में अल्लापुर स्थित तीन मंजिला मकान को गुरुवार की शाम ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।  विकास प्राधिकारण के अधिकारी पुलिस और पीएसी के साथ मकान पर जेसीबी लेकर पहुँचे। पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया की गैंगस्टर कोर्ट ने 12 साल पहले मकान को सील कर दिया था। बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया गया था। इसी साल जून ने पीडीए ने मकान के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था। इसी मामले में हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की थी। आयुक्त न्यायालय नर भी अपील खारिज कर दी थी। वही मौके पर पहुँची विधायक विजय मिश्र की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र का कहना था कि पीडीए ने घर से सामान निकलने का भी मौका नहीं दिया। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मकान गिराया जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp