Site icon Asian News Service

पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 13 लोगों की मौत

Spread the love

पालनपुर (गुजरात): एक अप्रैल (ए) गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 13 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई।डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 13 लोग मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मलबा हटाने तथा उसमें दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है।

अधिकारियों के अनुसार डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

Exit mobile version