Site icon Asian News Service

करते थे यह काम,14 अपराधी गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

देवघर (झारखंड), 23 अगस्त (ए)। साइबर थाना पुलिस ने देवघर के चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में देवघर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार एवं साइबर डीएसपी नेहा बाला ने सोमवार को बताया कि जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के ग्राम- बरदेही, पालाजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम- पथरघटीया, अंगवाली; सारठ थाना क्षेत्र के ग्राम कपसा तथा करौं थाना क्षेत्र के ग्राम डिण्डाकोली, गौरीपुर, जांत से 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 23 मोबाइल, 52 सिम, दो एटीएम, दो पासबुक, दो चेकबुक और एक लैपटॉप बरामद किया है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version