15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद, 24 अक्टूबर (ए) गुजरात सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया और दो वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नयी जिम्मेदारियां सौंपी। राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह फेरबदल किया गया।.

राज्य गृह विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक, 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और नयी तैनाती का इंतजार कर रहे नीरज बादगुजर को पदोन्नति देते हुए अहमदाबाद शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नियुक्त किया गया है।.