इस नाबालिग चोर के पास से मिले सवा दो लाख रुपये के 15 मोबाइल फोन,फिर—

उत्तर प्रदेश मथुरा
Spread the love


मथुरा, 02 सितम्बर (ए)। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक नाबालिग चोर को पकड़ा है जिसके पास से करीब सवा दो लाख रुपये के 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी मनींद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बठैन गेट पुल के समीप एक नाबालिग चोर के पास कई लाख रुपये के फोन देखे गए हैं जो संभवतः चोरी के हैं। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अदालत में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग चोर किसके लिए काम करता था और चुराए गए फोन जैसे बहुमूल्य सामान को कहां बेचता था।