सोनभद्र (उप्र): सात मार्च (ए) सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में अंबिकापुर मार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 16 लोग घायल हो गए जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बभनी थाना प्रभारी सदानंद राय ने बताया कि नौडीहा दुद्धी से छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर जा रहे पिकअप वाहन के चालक ने पिपराखाड़ के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण पिकअप वाहन पलट गया।उन्होंने बताया कि इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए जिन्हें बभनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और चिकित्सकों ने आठ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है।