नयी दिल्ली: 14 मार्च (ए) दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह के 19 वर्षीय शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर रोहिणी इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है।पुलिस को चार मार्च को आरोपी दीपक के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी कि वह रोहिणी में जापानी पार्क के पास हथियारों के साथ आ रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, “हरियाणा के सोनीपत का निवासी दीपक 2023 में झज्जर में नवीन बाली-हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया और उनकी जीवनशैली से प्रेरित होकर उसने उनके गिरोह में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की और गिरोह में शामिल हो गया।”
उन्होंने कहा कि इसके बाद उसे प्रतिद्वंद्वी गिरोह गोगी के सदस्य को खत्म करने का काम सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गिरोह टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहा था और इसमें बाहरी दिल्ली में लक्षित हत्याएं शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि उसे (दीपक) चार मार्च को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो हथियार और चार गोलियां बरामद की गईं।
अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।