2 महिला डॉक्टरों ने एक दूसरे से शादी करने का लिया फैसला, सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारें में बताया सबकुछ

राष्ट्रीय
Spread the love

नागपुर,05 जनवरी (ए)। महाराष्ट्र के नागपुर में दो महिला डॉक्टर्स ने एक दूसरे से शादी कर के साथ रहने का फैसला किया है। बीते हफ्ते एक ‘कमिटमेंट रिंग सेरेमनी’ में दोनों महिला डॉक्टरों ने एक जोड़े के रूप में एक साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया। महिलाओं में से एक पारोमिता मुखर्जी ने कहा कि ‘हम इस रिश्ते को ‘लाइफटाइम कमिटमेंट’ कहते हैं। हम गोवा में अपनी शादी की प्लांनिंग कर रहे हैं। मुखर्जी ने कहा कि मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पता था। जब मैंने हाल ही में अपनी मां को बताया, तो वह चौंक गईं लेकिन बाद में वह मान गई क्योंकि वह चाहती हैं कि मैं खुश रहूं। वहीं सुरभि मित्रा ने कहा कि मेरे परिवार की ओर से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का कभी कोई विरोध नहीं किया गया। दरअसल, जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वे खुश हुए। मैं एक मनोचिकित्सक हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं क्योंकि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते।