लुधियाना,10 अगस्त (ए)। देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही कई राज्यों में स्कूल शुरू हो गए हैं जबकि कुछ प्रदेश स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। इस बीच, पंजाब में लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वीके शर्मा ने मंगलवार को बताया कि शहर के दो सरकारी स्कूलों में 20 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों की चपटे में आने के बाद सवाल उठने लगा हैं कि कहीं स्कूल खोलने में सरकारें जल्दबाजी तो नहीं कर रही हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है और बच्चों के लिए अभी टीका अंतिम रूप से बन नहीं पाया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा कि ये आठ बच्चे स्कूल की इवनिंग शिफ्ट में पढ़ाई करते हैं। इवनिंग शिफ्ट के सभी बच्चों को 14 दिनों तक होम क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। स्कूल की इवनिंग शिफ्ट स्थगित कर दी गई है । पंजाब सरकार ने स्कूलों से सैंपल एकत्र करने का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत वह स्कूलों में जाकर बच्चों से उनके सैंपल ले रही है। मंगलवार को ही बस्ती जोढेवाल स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठ बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले। ये बच्चे कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बताए जा रहे है। ये इवनिंग शिफ्ट में पढ़ाई करते हैं। बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद इवनिंग शिफ्ट बंद कर दी गई है और सभी बच्चों को होम क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया।