चंडीगढ़, 15 अगस्त (एएनएस ) बिजली को विकास के लिए पहली आवश्यकता करार देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार 200 और गांवों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
खट्टर ने पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा कि राज्य में विद्युत अवसंरचना को और मजबूत किया गया है। परिणामस्वरूप राज्य के विद्युत वितरण निगमों को लाभ हो रहा है।
आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने कहा कि ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत 10 जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का काम पूरा हो चुका है। इस समय राज्य के 4,638 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज से, 200 और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस तरह ऐसे गांवों की संख्या 4,838 हो जाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बच्चों के लिए तीन हजार प्लेवे स्कूल खोलने का निर्णय किया गया है। इनमें से एक हजार स्कूल इस साल खोले जाएंगे