बस पलटने से पुलिस और होम गार्ड के 21 जवान घायल बेतुल मध्य प्रदेश April 20, 2024April 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveबैतूल (मध्य प्रदेश): 20 अप्रैल (ए) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार तड़के एक बस के पलट जाने से उसमें सवार पुलिस और होम गार्ड के 21 जवान घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।