लखनऊ ,12 जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को 22 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया । तबादला सूची में 12 जिलो के SSP और SP बदले गए हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक रहे संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर का नया एसपी बनाया गया है। इनके अलावा एसपी कासगंज बीबी टीएस मूर्ति को कानपुर देहात, सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से एसपी कासगंज, दीपक भुकर को एसपी पुलिस अधीक्षक हापुड़ से हटाकर डीसीपी प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ का एसपी बनाया गया है।
वहीं, यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन में तैनात रहे संजय कुमार को इटावा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार आगरा कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी सत्यजीत कुमार गुप्ता को एसपी संत कबीरनगर, मेरठ में एसपी ग्रामीण रहे केशव कुमार को एसपी बलरामपुर, प्राची सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट से एसपी श्रावस्ती, विनोद कुमार को उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी से एसपी मैनपुरी, इराज राजा को डीसीपी गाजियाबाद से एसपी जालौन, सोनम कुमार को एसपी संत कबीर नगर से डीसीपी आगरा कमिश्नरेट और राजेश कुमार सक्सेना को एसपी बलरामपुर के पद से हटाकर 25वीं बटालियन पीएसी रायबरेली में स्थानांतरित किया गया है।इनके अलावा हेमंत कुटियाल को पुलिस मुख्यालय से एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन, अरविंद कुमार मौर्य को एसपी श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ, अनिरूद्ध कुमार को एएसपी फतेहपुर से एसपी ग्रामीण मेरठ और जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाया गया है।