लखनऊ,29 मई (ए)। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,287 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,902 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 46,201 रह गई है। रिकवरी दर 96.1 फीसदी हो गई है। 24 घंटे में 157 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,42,43,355 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 1,76,66,710 डोज़ लगाई जा चुकी है। 18 से 45 साल के 18,22,374 लोगों को पहली डोज़ लगाई जा चुकी है
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2287 नए मामले,इतने की हुई मौत
