कानपुर,14 फरवरी (ए)। यूपी के कानपुर देहात में मैथा तहसील के मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में लगी आग से मां-बेटी के जिंदा जलने के बाद मंगलवार को परिजन शव उठाने पर राजी नहीं हुए। दिन भर हंगामा चलता रहा। दोपहर बाद कानपुर कमिश्नर ने फोन से परिजनों की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वीडियो कॉल कराई।
