Site icon Asian News Service

सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय गीतकार गिरफ्तार

Spread the love

मुंबई: 12 नवंबर (ए) मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक उभरते गीतकार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे संदेश भेजने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने दावा किया कि कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार सोहेल पाशा अपने लिखे एक गीत को मशहूर बनाना चाहता था और इसके लिए उसने यह हथकंडा अपनाया.मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सात नवंबर को कई संदेश प्राप्त हुए, जिनमें कहा गया कि संदेश भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और अगर सलमान खान ने पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

संदेश भेजने वाले ने चेतावनी दी कि वे ‘‘मैं सिकंदर हूं’’ गीत के लेखक को भी मार देंगे।

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे रायचूर से संदेश आए थे।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम कर्नाटक भेजी गई और वेंकटेश नारायण (जिसका यह नंबर था) से पूछताछ की गई। लेकिन, उन्होंने बताया कि नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट सुविधा नहीं थी।

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि व्यक्ति ने नारायण के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया था।

इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने रायचूर के निकट मनवी गांव में पाशा पर नजर रखी।

अधिकारी ने बताया कि वह धमकी में उल्लिखित ‘‘मैं सिकंदर हूं’’ गीत का लेखक निकला।

उन्होंने बताया कि वह इस गीत को प्रसिद्ध बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक प्रसिद्ध व्यक्ति को भेजे गए धमकी भरे संदेश में इसे शामिल करने का हथकंडा अपनाया।

अधिकारी ने बताया कि पाशा को मुंबई लाया गया और आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

Exit mobile version