देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए राष्ट्रीय March 13, 2021March 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 13 मार्च (ए) भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है।