Site icon Asian News Service

25 वां रजत जयंती उद्घाटन एवं स्थापना दिवस 5 मई को

Spread the love

धर्मंशाला,तीन मई (ए) । भारत तिब्बत सहयोग मंच अपना 25वां रजत जयंती वर्ष उद्घाटन एवं स्थापना दिवस का समारोह का आयोजन धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के पवित्र पावन स्थल पूजनीय दलाई लामा जी के मंदिर में 5 मई को आयोजित कर रहा है, जिसमें संपूर्ण भारत के कार्यकर्ता एक बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। साथ ही तिब्बत की मिनिस्ट्री एवं सांसद एवं हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मेंबर्स भी उपस्थित होंगे।
इसके साथ ही सम्माननीय वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश कुमार जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल जी, राष्ट्रीय महिला विभाग अध्यक्ष रेखा गुप्ता जी एवं मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट जी तथा अन्य वरिष्ठ प्रचारक एवं पदाधिकारी उपस्थित होंगे।
इस मंच की स्थापना 5 मई 1999 में स्वर्गवासी वरिष्ठ प्रचारक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जी उर्फ रज्जू भैया एवं पंचम पूजनीय संचालक स्वर्गवासी कु.सी. सुदर्शन जी ने की थी इस मंच का उद्देश्य चीन से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बतियों को उनका जन्म स्थान तिब्बत वापस दिलाना है। इस मंच के संपूर्ण समर्थन परम पूज्य दलाई लामा जी भी करते हैं एवं सहयोग करते हैं।
5 मई को इस मंच को 25 वर्ष हो जाएंगे। 25 वर्षों से यहां मंच तिब्बती लोगों को एवं उनकी संस्कृति को संजोए रखा हुआ है एवं सरकार को एक बड़ी संख्या में सहयोग प्रदान करता है।

जय भारत जय तिब्बत का नारा आज पूरे देश भर में इस मंच के द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। यह जानकारी जया अग्रवाल मीडिया प्रभारी
मध्य भारत प्रांत ने दी है।

Exit mobile version